विधायक निधि से कतिया समाज भोपाल का भवन निर्माण कार्य प्रारंभ
क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त करने पहुंचा समाज का प्रतिनिधि मंडलभोपाल - कतिया समाज भोपाल के भवन पर विधायक निधि से प्राप्त दो लाख रुपए की राशि से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक कृष्णा गौर का आभार व्यक्त करने उनके कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर कतिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें आगामी 6 नवंबर को होने वाले दीपावली मिलन समारोह एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में आने के लिए भी आमंत्रित किया।
जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चावड़ा ने बताया कि विधायक निधि से प्राप्त राशि से भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विधायक कृष्णा गौर द्वारा विधायक निधि से दो लाख रुपए भवन निर्माण के लिए दिए गए थे। समिति पदाधिकारियों ने उनके कार्यालय पर जाकर उनका आभार प्रकट किया। साथ ही उन्हें दीपावली मिलन समारोह एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में दिनांक 6 नवंबर को उपस्थित होने का आमंत्रण देकर कार्यक्रम में आने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल में कतिया समाज भोपाल के अध्यक्ष सुरेश भैंसारे, उपाध्यक्ष प्रेम गुजर भोज महासचिव अनिल चौरे, उपसचिव रामकृष्ण चंदेल, संगठन सचिव इमरतलाल धार्मिक, कोषाध्यक्ष तेजराम दूधे, निर्माण समिति के उपाध्यक्ष माखनलाल बिलारे उपस्थित रहे।