वरिष्ठ जन सम्मान पखवाड़ा- माता पिता को जीते जी आदर भाव से तृप्ति और उनके प्रति श्रद्धा विश्वास रखना ही सच्चा श्राद और तर्पण

 

वरिष्ठ जन सम्मान पखवाड़ा-

समाज के वरिष्ठ जनों का सोशल मीडिया समूह बनाकर करेंगे देखरेख

माता पिता को जीते जी आदर भाव से तृप्ति और उनके प्रति श्रद्धा विश्वास रखना ही सच्चा श्राद और तर्पण

हरदा -कतिया गौरव परिवार द्वारा समाज वरिष्ठ जनों के उपकारों को स्मर्ण करते हुए कतिया गौरव परिवार प्रतिपल कृतज्ञता व्यक्त करता है। आभार प्रकट करने और नई पीढ़ी को समाज हित किया गए उनके उपकारों को स्मरण कराने के उद्देश्य से उनके घर जाकर सम्मान करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 1 से 15 अक्टूबर तक वरिष्ठ जन सम्मान पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इस क्रम में रविवार को सदानी कंपाउंड हरदा में वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।

कतिया गौरव परिवार के संयोजक हुकुम बिल्लोरे ने बताया कि कोरोना काल के बाद अब इस अभियान को गति दी जा रही है। जिसमे कतिया गौरव परिवार के सदस्य वरिष्ठ जनों के घर घर जाकर वरिष्ठ जनों का आशिर्वाद ले रहे हैं। साथ ही उनसे समाज के प्रत्येक परिवार और बच्चों पर अपने ज्ञान और अनुभव से मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया जा रहा है।
अनिल भवरे ने इस अवसर कहा की हम सब आप वरिष्ठजनों के स्नेह आशिर्वाद और मार्गदर्शन के कारण ही आगे बढ़ सके हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि जीते जी अपनी वाणी,कर्म,सेवा और अपेक्षित सहयोग देकर आपको तृप्त करें। आपको सदैव समाज में मानसम्मान और आवभगत कर आपके प्रति अपनी श्रद्धा और व्यक्त करते रहें। निश्चित ही हम समाज हित मे किये गए आपके उपकारों से उऋण नहीं हो सकते। इस लिए सदैव कृतज्ञ भाव प्रकट करते हैं।
उन्होंने बताया कि कतिया गौरव परिवार ने जीते जी आपकी सुख सुविधा और आवश्यक्ता को ध्यान रखते हुए योजना तैयार की है। शीघ्र ही समाजहितैषी,दूरदर्शी,समाजहित चिंतक कृतज्ञ,निरभिमानी,समाज सेवा को अपना अनिवार्य कर्तव्य और पितृ ऋण, समाज ऋण चुकाने के भाव से कार्य करने,स्वजनों के साथ मिलकर इस योजना को साकार किया जाएगा।
कृतज्ञता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ जनों के बीच भवरे ने आगे कहा कि कतिया गौरव द्वारा आप वरिष्ठजनों के लिए एक वाट्सऐप समूह बनाया है। उसमें ऐसे सेवाभावी स्वयंसेवकों को भी जोड़ा जाएगा जो आपको आवश्यक्ता पडने पर सेवा और सहायता के लिए तत्पर होंगे। यह समूह अलग अलग जिले और गांव स्तर पर भी बनाये जायेंगें।
उन्हीने आगे कहा कि जो कार्य श्रद्धा पूर्वक किया जाए वह श्राद है,जिस कार्य या सेवा से तृप्ति हो वह तर्पण है। और यह दोनों ही कार्य जीवित व्यक्ति ही महसूस कर सकता है। इस लिए कतिया गौरव परिवार का प्रयास जीते जी हमारे माता पिता, हमारे परिवार के बुजुर्ग और समाज के वरिष्ठजनों को अपनी सेवा सत्कार से तृप्त करने,उन्हें सदैव श्रद्धा पूर्वक मानसम्मान देते रहनें को सही मायने में सच्चा तर्पण और वास्तविक श्राद मानता हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ जनों में सेवानिवृत्त शिक्षक गायत्री परिवार के विद्वान श्री गंगाराम सातनकर,भुसावल से आये सेवानीवर्त्त हेड टेक्नीशियन श्रीराम नारायण दमाडे,रेल्वे गैंग मेन से सेवानिवृत पलासनेर निवासी श्रीभगीरथ उमरिया, शिवदयाल कुल्हारे,रेल्वे से सेवानिवृत श्रीरामदास ढोके, सेवानिवृत लेक्चरर श्री गोमा लाल ढोके, सेवानिवृत पोस्टमास्टर श्री जुगलकिशोर चौरे, रेलवे से सेवानिवृत श्रीलखन ढोके को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक संजय ढोके और एड उमेश सेजकर ने सभी सम्मानित वरिष्ठजनों को सदैव सेवा,सहयोग और सम्मान देने का संकल्प दोहराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.