कतिया समाज भोपाल के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न
सुरेश भैंसारे तीसरी व एल एन चावड़ा दूसरी बार निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए
भोपाल- कतिया समाज भोपाल की कार्यकारणी के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को अंबेडकर भवन कोच फैक्टरी भोपाल में सम्पन्न हुये! आयोजन का शुभारंभ डॉ बाबा सहाब अंबेडकर के छायाचित्र पर मालार्पण कर किया गया। चुनाव समिति अध्यक्ष गोविन्द दमाडे ने बताया की सुरेश भैसारे तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मीनारायण चावडा दूसरी बार निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए। सचिव पद पर अजेश सांगुल्ले वही महासचिव पद पर अनिल चौरे एवं कोषाध्यक्ष पद पर तेजराम दुधे भी निर्विरोध चुने गए! कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी गौरीशंकर दमाडे ने की!
महिला समिति मनोनीत
इस अवसर पर महिला संगठन को भी मनोनीत किया गया!अध्यक्ष पद पर श्रीमती कला सेजकर,उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती लता ढोके, श्रीमती कमला आठनेरे, सचिव पद पर सुश्री मनीषा दमाडे, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेमशीला ढोके, एवं सांस्कृतिक सचिव श्रीमती कामिनी ढोके मनोनित की गयी! अतिथिओ एवं निर्वाचित प्राधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण की भावना से स्मृतिचिन्ह स्वरूप पौधे भेट किये! महासचिव अनिल चौरे ने उपस्थित समस्त स्वजनों व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया!
जानकारी देते हुए चुनाव समिति सदस्य रामविलास ढोके ने बताया कि इस अवसर पर कतिया समाज भोपाल के पूर्व अध्यक्ष एन पी कतिया, वरिष्ठ समाजसेवी सोहनलाल दमाडे , रामलाल पाटनकर, जी डी सेजकर ,इमरतलाल धार्मिक, डी सी चोलकर, अमरसिंह चौरे, प्रेम गुजर भोज, शिवप्रसाद सांगुल्ले सहित सामाजिक बन्धु उपस्थित हुए। सभी ने नवनिर्वाचित समिति सदस्यों को शुभकामनाएं दी।