मालवांचल कतिया समाज समिति के चुनाव संपन्न बंसी लाल ओनकर अध्यक्ष चयनित दिलीप बिल्लौरे सचिव मनोनीत
0Anil Bhawreसितंबर 07, 2021
मालवांचल कतिया समाज समिति के चुनाव संपन्न
बंसी लाल ओनकर अध्यक्ष चयनित दिलीप बिल्लौरे सचिव मनोनीत
पीथमपुर - कतिया समाज समिति पीतमपुर के चुनाव रविवार 5 सितंबर 2021 को संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष व संयोजक बी पी काजबे एवं पूर्वअध्यक्ष आर बी सांगुले ने बन्सी लाल ओनकर अध्यक्ष पद पर चयनीत किए जाने की घोषणा की। वहीं दिलीप बिल्लौरे को सर्वमान्य सचिव मनोनीत किया गया।
इस चुनाव में समाज के 302 लोगों ने वोटिंग की। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष जगदीश सूर्यवंशी और वरिष्ठ समाजसेवी बंसी लाल ओनकर ने अपना नामांकन दाखिल किया था।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि समाज में सदैव ही सर्वमान्य सदस्य मनोनयन की परंपरा रही है। इस बार जन जागरण और संगठनात्मक दृष्टि से चयन प्रक्रिया को महत्व दिया गया। जिससे अन्य समाजों व प्रशासनिक स्तर पर अपने संवैधानिक नियमों के साथ संगठनात्मक शक्ति का प्रर्दशन कर समिति को मजबूत किया जा सके। जिसमें समिति के पुर्व अध्यक्ष जगदीश सूर्यवंशी व बंसीलाल ओनकर सहित समिति सदस्यों की भी सहमति रही। दोनों ही प्रत्याशीयों ने सामाजिक संगठन न को सुद्रढ़ करने के लिए भरपूर प्रयास किए। सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ,मतदान के लिए चुनाव चिन्ह प्रदान किये गए। विधिवत 18 वर्ष से अधिक के सभी स्वजनों को मतदान का अधिकार दिया गया।
चुनाव प्रक्रिया में समाज के सामाजिक बंधुओं माताओं बहनों और युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया। वोटिंग में बन्सी लाल ओनकर (मूल निवासी सोमगाँव) को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं सचिव पद के लिए दिलीप बिल्लौरे निर्विरोध चुने गए।
निर्विघ्न और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में अपने दायित्व का निर्वाह कुशलता से किये जाने पर चुनाव अधिकारी बी पी काजवे और आर बी सांगुले को जगदीश सूर्यवंशी व बंसीलाल ओनकर सहित समिति सदस्यों नें सम्मानित किया।
प्रत्यक्ष मतदान से चुनाव सम्पन्न किए जाने व दोनो ही प्रत्याशियों ने एक दूसरे को गलें लगाकर बधाई दी व साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। चुनाव व्यवस्था में पूर्व सचिव किशोर काजवे,,बृम्हदास सेजकर एवं सुरेश डोंगरे सहित लक्ष्मीनारायण सातनकर,रामकृष्ण सॉगुले,ग्यारसराम भैंसारे,धन्नालाल चौरे,दीपक कुल्हारे, देवीलाल मंडलेकर, मनोहर नागराज,सुरेश डोंगरे,रुपेश डोंगरे,महेश लखोरे, कैलाश दमाडे़, विजय लाखोरे, भिखारी लाल मलाजपुरे,दिनेश उमरिया,रामनिवास काजवे,सुनील भवरे,माखन लाल गुर्जरभोज,विप्लेश ढोेके की महत्वपुर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर सामाजिक माताओं बहनों और युवा साथियों ने बढ चड कर भाग लिया।