सामजिक एकता के लिए लिया संकल्प
देश पर बलिदान शहीदों को किया नमन
सामजिक उन्नति में आगे बढकर सहभागिता निभाऐं - श्री अग्निभोज
इटारसी- कतिया समाज कल्याण समिति द्वारा इंदिरा नगर नया यार्ड स्थित कतिया मंगल भवन पर 75 वा स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के महिला,पुरुष,बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। झंडा वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहनलाल बिल्लोरे होशंगाबाद नें दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर मंच पर कतिया समाज इटारसी समिति के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम शंकर अग्निभोज ने अपने उद्बोधन में कहा कि कतिया समाज को एकता और उन्नति के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यक्ता है। हाल ही में मर्दानपुर की घटना में स्वजनों ने सामुहिक एकता व संगठन शक्ति का परिचय दिया। एसे ही हमें प्रॉतीय स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यक्ता है।उन्होने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। हमारी एकता ही हमें शासन प्रशासन और राजनीती में अपनें अधिकार दिला सकती हैं। इसके लिए एकजुट हो प्रयास करना चाहिए।
उद्बोधन में श्री अग्निभोज ने समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। युवा लोगों से आग्रह किया कि युवाओं को अपने शिक्षा का समाज में उपयोग करना चाहिए। अधिकतर सभी युवा ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट है परंतु समाज में उनका योगदान नगण्य है। समाज के युवक और युवतियां आपस में तो बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं परंतु सामाजिक मंचों पर आने में उन्हें संकोच महसूस होता है। सामाजिक मंच पर आना ही पसंद नहीं करते यह आने वाले भविष्य में समाज के लिए एक चिंतनीय विषय है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय सोहनलाल बिल्लोरे ने समाज के लोगों से कहा की आज समाज का युवक और युवतियां नौकरी के पीछे भाग रहे हैं। उन्हें नौकरी के पीछे जाने की वजह स्वयं के रोजगार पर ध्यान देना चाहिए। धंधा कोई भी छोटा नहीं होता धंधा करने वाला व्यक्ति स्वतंत्र होता है। उस पर किसी का दवाब नहीं होता है। वह अपने रोजगार का स्वयं मालिक होता है। उसे किसी कार्य के लिए किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं होती इसलिए युवाओं को रोजगार की ओर अग्रसर होना चाहिए।
समिति अध्यक्ष के पी चौरे ने कतिया मंगल भवन के विस्तार की रूपरेखा और आगामी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पुर्व में कोरोना काल 2020 से आज दिनांक तक लगभग 200 स्वजन जो हमें हमेंशा के लिए छोड कर परलोक सिधार गए। उनके नामों का वाचन कर उन्हें याद किया व सामूहिक रूप से मौन श्रद्धांजलि दी गई। सामूहिक राष्ट्रीय गान और भारत माता के जय घोष के साथ मुख्य अतिथि सहित समाज के वरिष्ठ जानों का फूल माला,शाल,श्रीफल से स्वागत किया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बालक एवं बालिकाओं ने राष्ट्रीय प्रेम से संबंधित भाषण, गीत एवं ड्रांस कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संत सिंगाजी बाबा के भजन गा कर शिवनाथ उमरिया एवं पूनमचंद कुल्हारे ने लोगों को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया।
मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा भजन गायक एवं सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सम्मानीय सोहनलाल जी बिल्लोरे होशंगाबाद द्वारा कतिया समाज कल्याण समिति इटारसी को 11000 हजार रुपए श्रीमती हेमलता धार्मिक द्वारा 5000 हजार रुपए का सहयोग किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में सिलेक्शन होने पर प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए बेटी यामिनी बिल्लोरे व बच्चों के प्रसाद के लिए 500 सौ रुपए भैयालाल बिल्लोरे द्वारा समिति को प्रदान किए।
प्रतिभाओं के प्रोत्साहन में रमेश चौरे,मनोहर ढोके,राधाकिशन धार्मिक,के पी चौरे, बंसीलाल भैसारे द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंसीलाल भैंसारे ,युवा समिति अध्यक्ष अखिलेश बिल्लोरे, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती हेमलता धार्मिक ,सचिव माया लामकुचे, पूर्व जनपद सदस्य प्रहलाद आठनेरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारियों ने बहुत ही लगन के साथ अपना उत्तरदायित्व निभायें इसके लिए अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया।