कतिया समाज पीतमपुर की अनूठी पहल परिजनों की याद में लगाए पौधे

  कतिया समाज पीतमपुर की अनूठी पहल 

परिजनों की याद में लगाए पौधे

पीतमपुर- कोरोना काल में समाज के कई परिवारों में असमय दुर्घटनाएं घटी। जिसमें लोगों ने अपने प्रिय जनों को खो दिया। कतिया समाज पीतमपुर के पूर्व अध्यक्ष आर बी सांगुले सहित स्वजनों ने अपने पूर्वजों को स्मरण किया। उनकी याद में रविवार को पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मुक्तिधाम प्रांगण में  पौधे लगाए।

 श्री सांगुले ने बताया कि मेरी माता जी सहित स्वजनों नें अपनों को खोया। उन्होंनें अपनों की याद में प्रकृति से क्षमा मागतें हुए पौधा रोपण किया। उन्होंने कहा कि  औषधीय और फलदाई पौधों को लगाने से हमें इन पौधों की सेवा सुरक्षा करने में अपनों की सेवा करने का एहसास होगा। साथ ही आने वाली पीढ़ी को फल खाने को मिलेंगे पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर स्थानीय समिति के पदाधिकारी बंशीलाल ओंकार,ब्रह्मा सेजकर,मनोहर नागराज,रामनिवास काजवे,सुरेश डोंगरे,जमना प्रसाद सांगूले, सुनील भवरे,तोताराम उमरिया सहित सामाजिक बंधु सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.