अन्याय के विरोध में 30 जुलाई को हंडिया से हरदा 18 किमी पदयात्रा कर सौपेंगे मांगपत्र
भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे की गिरफ्तारी की करेंगे मांग
हरदा। वैक्सीनेशन सेंटर मरदानपुर में 14 जुलाई को अशोक गुजरभोज व उनकी पत्नी हेमलता से मारपीट के एससी,एसटी व अन्य धाराओं में आरोपी बनाए गए भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा के बेटे नितिन मीणा की 9 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई। पीडित को न्याय दिलाने के लिए स्वजनों नें हंडिया में रविवार को एक बैटक आयोजित की। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा के पुत्र नितिन मीणा को गिरफ्तार करने के लिए न्याय यात्रा नकालनें का निर्णय लिया। पीडित को न्याय न मिलने में देरी,आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज अनुसूचित जाति,जनजाति समाज के विभिन्न संगठन 30 जुलाई को न्याय पदयात्रा निकालेंगे। इसमें करीब 1000 लोग हंडिया से हरदा पहुंच कर कलेक्टर,एसपी को ज्ञापन देंगे। यह निर्णय रविवार को हंडिया में कतिया समाज की बैठक में लिया गया। अनुसूचित जाति संगठन के अध्यक्ष राहुल पवारे ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में भी 3 दिन लगा दिए। राजनीतिक दबाव के कारण पीड़ित अशोक गुजरभोज के खिलाफ सचिव के जरिए झूठा केस दर्ज कराया गया,जबकि सचिव से अशोक की कोई बात नहीं हुई। पवारे ने बताया कि 30 जुलाई को दर्जनों संगठन सामूहिक रुप से हंडिया से नर्मदा पूजन कर न्याय की मांग के लिए 18 किमी पैदल चलकर हरदा पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिकारियों को राज्यपाल व राष्ट्रपति डीजीपी के नाम ज्ञापन देंगे।