समाज की दिवंगत आत्माओं की स्मृति में रोपेंगे 251 पौधे
चित्रों पर माल्यार्पण कर परिजनों के साथ देंगे सामूहिक श्रद्धांजलि
हरदा- कोरोना काल में सामाजिक दायित्व का निर्वाहन ना कर पाने के कारण कतिया गौरव परिवार ने अब सामूहिक श्रद्धान्जलि कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। कतिया गौरव परिवार के संयोजक अनिल भवरे ने बताया कि फोन मीटिंग में लिए निर्णय अनुसार कतिया समाज की दिवंगत आत्माओं की स्मृति में 251 पौधे रोपे जाएंगे। पौधों को पेड़ बनने तक उनके संरक्षण की जिम्मेदारी परिजनों को सौपीं जयेंगी। दिवंगत आत्माओं के चित्रों पर माल्यार्पण कर परिजनों के साथ सामूहिक श्रद्धांजलि दे कर उनके सामाजिक जीवन को स्मरण किया जाएगा।जानकरी देते हुए कतिया गौरव परिवार के संयोजक अनिल भवरे ने कहा कि कोरोना काल में समाज के कई घरों में असामयिक अपनों को खोया है। ऐसे में स्वजन अपनी संवेदना व्यक्त करने भी उनके घर नहीं पहुंच सके,और ना ही सामाजिक बंधु अंतिम दर्शन में शामिल हो सके। कोरोना नियमों का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा को भी संछिप्त में आयोजित करना पड़ा। हुकुम बिल्लोरे ने बताया कि कतिया समाज में सदैव ही एक दूसरे के सुख दुख में काम आने की परंपरा है। सुख में भले ही लोग एक बार ना पहुंचे लेकिन दुख में शामिल होना सामाजिक बंधु कभी नहीं भूलते। ऐसे में हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी कैसे भूल सकते हैं। कोरोना काल में सामाजिक दायित्व का निर्वाहन ना कर पाने के कारण अब कतिया गौरव परिवार ने दिवंगत आत्माओं को सामूहिक श्रद्धान्जलि दे कर अपनी जिम्मेदारियां निभाने का निर्णय लिया है।
ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हरदा,खिरकिया,खंडवा,छनेरा, इटारसी,होशंगाबाद, पितमपुर, इंदौर,उज्जैन,मण्डीदीप, सारंगपुर, भोपाल आदि स्थानों पर जहां स्वजन चाहें सामाजिक सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन करेंगें। जिसमें कोरोना काल के दौरान दिवंगत स्वजनों को श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जहां समाज के अधिक लोग एकत्रित हो सकें, ऐसे स्थानों पर स्थानीय समिति के सहयोग से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उस क्षेत्र के शोकाकुल परिजन एकत्र हो सकेंगे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन दिवंगत आत्माओं के छायाचित्र व उनके संक्षिप्त जीवन परिचय पर प्रकाश डालकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर करेंगें।इस कार्य के लिए समस्त स्वजनों से सहयोग की अपेक्षा है। कतिया गौरव परिवार के साथी व सहयोगियों द्वारा ऐसे परिवारों से संपर्क कर उन दिवंगत आत्माओं के छायाचित्र व जीवन परिचय का संकलन किया जाएगा।साथ ही हमारा यह प्रयास रहेगा कि जिन सामाजिक बंधुओं ने जिस सामाजिक समिति के कार्यक्षेत्र में सामाजिक सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन महान दिवंगत आत्माओं का स्मृति चित्र उसी स्थानीय सामाजिक भवन लगाएंगे। जिससे जब जब भी उस भवन में ने कोई आयोजन होगा उन्हें श्रद्धा से याद किया जाता रहेगा।
स्वजनों से आग्रह है कि कतिया गौरव परिवार के साथी व सहयोगियों को दिवंगत आत्मा के चित्र व संछिप्त जीवन परिचय उपलब्ध कराने में सहयोग करें।