इस युग की सबसे बड़ी त्रासदी बन कर आया- करोना
इस युग की सबसे बड़ी त्रासदी बन कर आया करोनाहर कोई सहमा डरा डरा सा
देख रहा कब क्या होना ll
सत्य असत्य विपदा का तथ्य कौन बताएं हम को
दुनिया भर में नरसंहार का अधिकार मिला क्यों यम को ll
कोरोना का वज्रपात
निर्बाध गति से जारी है
मृत्यु का आलिंगन करते
देख रही लाचारी है ll
इसकी नहीं औषधि कोई यही कठिन मामला है
कोरोना महामारी का
हुआ अचानक हमला है ।।
हरेराम चौरे "विकट"