जानकारी देते हुए विश्वामित्र परिषद के सचिव व कतिया गौरव परिवार के संयोजक अनिल भवरे ने बताया कि इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा! इसके अंतर्गत पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसका उद्देय स्वजनों में गुणों का विकास प्रोत्साहन और आपसी घनिष्ठता बढाना है।
2 कोरोना से संरक्षक बचाव और उपाय
3 प्रकृति और मानव समाज
प्रतियोगिता 5 जून से प्रारंभ होगी प्रति प्रतिभागी 6 जून शाम तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकेंगे प्रतियोगिता को 3 आयु वर्ग में बांटा गया है जो निम्न है
आयु वर्ग :-A- 6-12, वर्ग B- 13- 24, वर्ग C- 25- 60
प्रतिभागी पोस्टर बनाने में पेन, पेंसिल, वाटर कलर, पेस्टल कलर, वैक्स कलर आदि का उपयोग कर सकते हैं
उपरोक्त विषय या विषयों मे से किसी एक विषय पर चित्र बना कर अपने हस्तलिखित नाम एवं कक्षा के साथ सही एंगल से फोटो खींचकर whatsapp नंबर 9009035147 पर या katiyagourav@gmail.com या दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकरी के साथ अपलोड कर दिनांक 25 jun 2021 को शाम 8 बजे तक अनिवार्य रूप से भेजेंगे
👉 सभी प्रतिभागियों को फ़ोटो के साथ e प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
👉 समाज के विद्वानों द्वारा चयनित प्रथम,द्वतीय व तृतीय व सांत्वना पुरस्कार 2, किसी आयोजन में मंच पर दिए जा सकेंगे।
👉 तीनो श्रेणियों में से प्रथम प्रमुख 5 - 5 लोगों को मंच से पुरस्कृत किया जा सकेगा।
👉 निर्णायक मंडल में कतिया गौरव परिवार के सम्माननीय कवि,चित्रकार, लेखकों का निर्णय सर्वमान्य होगा।
सामाजिक संस्था विश्वामित्र सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं कतिया गौरव परिवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिए जाएंगे!
अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें। https://forms.gle/1vUxV2xTASrXid3A6