वीर आखाजी भानाजी के नाम पर रोड व चौक बनाने मंत्री को दिया ज्ञापन

कतिया समाज जनकल्याण समिति ने      

वीर आखाजी भानाजी के नाम पर रोड व चौक बनाने मंत्री को दिया ज्ञापन

कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिलाया विश्वास नपा में रखेंगे प्रस्ताव

हरदा। महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड 28 में स्थित शकूर सत्तार कॉलोनीएजोशी कॉलोनी व इस वार्ड की अन्य कॉलोनियों में कतिया समाज के सबसे ज्यादा लोग रहते हैं। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भवरे की अगुवाई में शनिवार को कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें ज्ञापन दिया। इसमें समाज के वीर आराध्य आखाजी व भानाजी के नाम पर एक रोड व चौराहे का नामकरण करने की प्रमुखता से मांग रखी। उन्होंने बताया कि हरदा नगर समेत जिले में कतिया समाज के बड़ी आबादी रहती है। इसमें वार्ड28 में संख्या सबसे ज्यादा है। समाजसेवी हुकुम बिल्लोरे ने कहा कि सेंट मेरी स्कूल के आगे कृषि उपज मंडी के रोड व जोशी कॉलोनी तिराहे का नामकरण वीर भानाजी के नाम पर कर उनकी मूर्ति लगाई जाए। साथ ही जोशी कॉलोनी से कलेक्टोरेट इंडस्ट्रिलय एरिया तक पहुंचने वाली इस रोड का नामकरण आखाजी भानाजी रोड कर प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को याद दिलाया कि पूर्व मेें समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनएप्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने इसका आश्वासन भी दिया था। मंत्री कमल पटेल ने समाज को विश्वास दिलाया कि वे इस संबंध में नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन व सीएमओ से चर्चा कर अमलीजामा पहनाएंगे। इस दौरान कमल सेजकर,रामनारायण कुल्हारे,सोहन बिल्लोरे,डॉली मालवीय आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.