कतिया समाज के चुनाव, नामांकन की आखिरी तारीख कल

 कतिया समाज के चुनाव, नामांकन की आखिरी तारीख कल



 हरदा- कतिया समाज की प्रांतीय समिति के चुनाव के लिए 5 फरवरी तक नामांकन फार्म जमा किए जा सकेंगे। नाम वापसी 7 फरवरी तक होगी। बुधवार को अध्यक्ष और सचिव पद के दावेदारों ने अपने कई समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचकर प्रभारी को नामांकन पत्र सौंपे। बुधवार तक अध्यक्ष व सचिव पद के लिए 2-2 और महासचिव के लिए एक आवेदन जमा हुए। उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए किसी ने दावेदारी अभी तक नहीं की है।

                                  बुधवार को कतिया गौरव बुधवार को कतिया गौरव परिवार की ओर से अध्यक्ष पद के लिए सोहन बिल्लोरे और सचिव पद के लिए राहुल पवारे ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कतिया छात्रावास पहुंचकर चुनाव प्रभारी ठाकुरलाल हुरमाले को नामांकन पत्र दिए।

               चुनाव प्रभारी टीएल हुरमाले, जी आर चौरसिया  ने बताया अभी तक अध्यक्ष पद के लिए सोहन बिल्लोरे व सोहन उमरिया ने नामांकन जमा किए हैं। सचिव पद के लिए रामगोपाल आठनेरे व राहुल पवारे ने नामांकन भरे हैं। महासचिव पद के लिए दिनेश चौरसिया ने नामांकन जमा किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.