अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान पखवाड़ा
वरिष्ठ जनों को सम्मानित कर गौरवांवित हुए युवा
![]() |
कतिय समाज हरदा के पर्व अध्यक्षा श्री दुर्गाप्रशाद चावड़ा |
अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन सम्मान पखवाडे के समापन अवसर पर समाज के प्रमख वरिष्ठ समाज सेवीयों का सम्मान किया गया। कतिया गौरव परिवार व विश्वामित्र सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयक्त प्रयास से आयोजित इस समारोह में समाज के 11 उन महनुभावों का सम्मान किया गया जिन्होने अपने जीवनकाल में 10 वर्ष या अधिक का समय सक्रीय समाज सेवा को समर्पित किया। जो आज भी समाज में सक्रीय योगदान दे रहे है। कतिया गौरव परिवार व समाज के उपकृत युवाओं ने समस्त महानुभाओं को प्रतीकात्मक शाल,श्रीफल भेंटकर सम्मान में बन्दूक से सलामी देकर कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर विश्वामित्र परिषद के सचिव व कतिया गौरव के सम्पादक अनिल भवरे ने कहा कि सन् 2005 से निरंतर 1 अक्टवर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर संस्था समाज के वरिष्ठ जनों की सेवा सम्मान कर अपना समाजिक उत्तरदायित्व निर्वाहन कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम बार मण्डीदीप के निकट ग्राम सतलापुर में आयोजित कार्यकृम दौरान बुजुर्गों के मुंह से मुझे दिए गए आशीष वचन सुनकर मेरी माता श्रीमती भागवती देवी व पिता स्व.श्री अमर सिंह कतिया भाव विभोर हो रो पड़े थे। उनके विचार सुन उपस्थित लगभग 70 से अधिक बुजुर्गों की ऑखों भर आई थी। पिता की प्रेरणा से परिवार में बुजुर्गों की सेवा सम्मान की आवश्यक्ता,अनिवार्यता और महत्व को मन वचन और कर्म से प्रत्येक सदस्य सहर्ष स्वीकार कर सकें, इस उददेश्य से प्रतिवर्ष आयोजन किए जाने लगे। इन कार्यक्रमों को निरंतर आत्मीयता और प्रोत्साहन मिलने पर इस आयोजन को अब पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है।
निवास पर पहुँच किया सम्मान -
![]() |
कतिया समाज सेवा संघ हरदा के पूर्व अध्यक्ष श्री रामकृषण लोमारे |
अस्वास्थता व समयअभाव के कारण कार्यकृम में न पहुंचने पर श्री डी.पी.चावड़ा व रामकृष्ण लोमारे को घर पहुंचकर स्वजनों के बीच सम्मानित किया। कतिया समाज सेवा संघ हरदा के पूर्व अध्यक्ष रहे श्री रामकृषण लोमारे जी ने अपने कार्यकाल में सफल विवाह सम्मेलन आयोजित कर समाज में अलग पहचान बनाई। आपने अपने कार्य को ही प्रथमिकता देकर सेवा को स्वीकारा। आपकी पहचान आपके कार्याे से है। आपने अपनी बहू को बेटी मान विदा कर समाज में मिसाल कायम की। अपका व्यक्तित्व अपके सद्कार्याे में परिलक्षित है। आपके निवास पर कतिया समाज भोपाल के प्रवक्ता श्री एल.एन. चावड़ा, व स्थानीय चारखोडा निवासी स्वजनों के बीच आप का सम्मान कर हम गौरवान्वित है। श्रेष्ठ कवि,लेखाक,ओजस्वी वक्ता,लम्बे समय तक समाज का नेतृत्व करने वाले,कतिय समाज हरदा के पूर्व अध्यक्ष श्री दुर्गाप्रशाद चावड़ा का सम्मान उनके निवास टिमरनी में घर पहंच कर किया। आपने अपनी प्रखार लेखानी,ओजस्वी भाषण और प्रखर वक्तव्य से समाज में एकता की अलख जगाने का काम किया। आप सक्रीय राजनाति का सवा का आधार मानकर टिमरनी क्षेत्र से विधायक के प्रबल दावेदार भी रहे। आपके मन मस्तिष्क में समाज के प्रति दया करूणा ममत्व और जातीय सर्वस्व समर्पण की भावना व्याप्त है। अपको सम्मानित कर हम कृतार्थ हुए।
इस अवसर पर टिमरनी समाज के अध्यक्ष श्री बाजूलाल काजवे,उपाध्यक्ष श्री राज मालवीय कतिया गौरव परिवार की ओर से हरदा समिति पूर्व अध्यक्षा एड.मोहन लखोरे,अनिल भवरे कृतज्ञता व्यक्त कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।