विश्वामित्र परिषद ने किया पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े का शुभारम्भ
पॉच फलदार पौधे रोपकर मनाया पर्यावरण दिवस
पौधे भेंट कर दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
मंडीदीप- पर्यावरण संरक्षण की आवश्यक्ता और उसके महत्व को बतलाकर जन जागृति लाने के उद्वेश्य से विश्वामित्र संस्था ने आज से पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने शीतल मेगा सिटी में औषधीय सुगंधित पौधे भेंट किए। साथ ही पॉच फलदार पौधे रोपकर पखवाड़े का शुभारम्भ किया।
संस्था के सचिव अनिल भवरे ने बताया कि बच्चों को प्रकृति से जोडने के लिए इस पखवाडे़ में प्रतिदिन विशेष आयोजन किए जाऐंगें। जिसमें पेंटिग,नारा लेखन, भाषण,कविता लेखन,संदेश लेखन,प्रकृति दर्शन,पौधोें से परिचय,औषधीय पौधे वितरण, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प आदि कार्यकृम होगें। साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताऐं आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करेगें। संस्था कार्यकृम समन्वयक लता हरीराम ढोके ने आम का पौधा लगा कर उसे बडा होने तक पालने का संकल्प लिया। वहीें भगवानदास वर्मा ने पौधे भेंट कर लोगों को अपना जीवन सुखमय बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।
श्री भवरे ने बताया कि प्रकृति को संवारने के लिए प्रत्येक को अपने जीवन में फलदार पौधे रोप कर पूर्वजों को समर्पित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पखवाडे़ के समापन पर सभी को सम्मान सहित प्रशंसा पत्र दिए जाऐंगें।