शाम को नहीं मिलती महिला डॉक्टर भोपाल जाने को मजबूर है मरीज


औबेदुल्लागंज सब डिवीजन में है 6 से  अधिक अस्पताल

 

शाम को नहीं मिलती महिला डॉक्टर भोपाल जाने को मजबूर है मरीज

 

मंडीदीप - औबेदुल्लागंज सबडिवीजन में सामान्य बीमारी के साथ प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित 6 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों में शाम 6:00 बजे के बाद महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहती है यह स्थिति तब है जब इन स्वास्थ्य केंद्रों में 500 प्रसव प्रतिमा होते हैं रात के समय महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने आकस्मिक आवश्यकता पड़ने पर उन्हें उपचार के लिए भोपाल जाना पड़ता है पुलिस को भी रात के समय महिलाओं का इंतजार करना पड़ता है मंगलवार को बाहर गंज में रेप पीड़िता की मेडिकल कराने के लिए पुलिस सरकारी अस्पताल में भटकती रही लेकिन किसी भी अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं होने से उसका यहां मेडिकल नहीं हो सका पुलिस पीड़िता को लेकर भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल पहुंची जहां रात 3:00 बजे उसका मेडिकल हुआ क्षेत्र की करीब दो लाख की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मंडीदीप औबेदुल्लागंज गोहरगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बरखेड़ा सुल्तानपुर और चिकलोद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं इन से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला रोगों के उपचार और प्रसव सुविधा के लिए वर्तमान मैं महेश 3 महिला डॉक्टर पदस्थ है लेकिन ओपीडी के बाद इन चिकित्सा की सुविधा भी गर्भवती महिलाओं को नहीं मिलती बताते हैं कि स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन औसतन 15 मरीज उपचार कराने पहुंचते हैं लेकिन यहां डॉक्टरों की उपलब्धता नहीं हो पाने के कारण मरीजों हो निजी चिकित्सकों से उपचार कराना पड़ता है

रात में होती है सबसे ज्यादा परेशानी नर्सों के भरोसे रहते हैं अस्पताल

मंडीदीप अब्दुल्लागंज में 6 से अधिक निजी अस्पताल है लेकिन रात के समय अस्पतालों में महिला डॉक्टर नहीं मिलती मजबूरन महिला मरीजों को भोपाल जाना पड़ता है

सब डिवीजन के स्वास्थ्य केंद्रों में किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर रात के समय महिला डॉक्टर नहीं रहती है इसकी जानकारी मुझे नहीं है मैं इस संबंध में बीएलओ से बात करता हूं मंडीदीप में तो खास तो डॉक्टर रहना चाहिए

डॉ अरुण शर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी रायसेन

मंडीदीप एक औद्योगिक शहर में यहां ज्यादातर मध्यम एवं निम्न वर्ग के लोग निवास करते हैं इसे देखते हुए सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक की सुविधा पूरे समय होना चाहिए

पूर्णिमा जैन पूर्व नपाध्यक्ष मंडीदीप

 

फैक्ट फाइल

स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या -6

प्रतिदिन ओपीडी - 1500 औसतन

महिला चिकित्सकों की संख्या- 03

प्रसव प्रति माह -500


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.