श्रीराम जानकी मंदिर समिति ने मनाया दशहरा मिलन समारोह

श्रीराम जानकी मंदिर समिति ने मनाया दशहरा मिलन समारोह



हरदा- टिमरनी विकासखंड के ग्राम जलोदा में रविवार को राष्ट्रीय आदर्श कतिया समाज सेवा संघ के तत्वावधान में बैठक रखी गई। इस दौरान दशहरा मिलन कार्यक्रम भी हुआ। सभी ने एक दूसरे को यथायोग्य प्रणाम अभिवादन कर बधाई दी और मिठाई खिलाई।  श्रीराम.जानकी मंदिर समिति की बैठक में विभिन्न 4 बिंदुओं पर चर्चा की। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर की बाउंड्रीवाल का काम पूरा हो चुका है। इससे मंदिर सुरक्षित रहेगा। सामाजिक विकासए कुरीतियों को दूर करने और आने वाले दिनों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों रचनात्मक गतिविधियों को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर संस्थापक रामलाल बडनेरे,अध्यक्ष भारत सिंह सेजकर,सचिव सीएल बडनेरे, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ओनकर, ठाकुरलाल हुरमाले,रामौतार बडनेरे,महेश चौरे,रामसिंह बिल्लोरे,अनिल भवरे,हुकुम बिल्लोरे,लक्ष्मी नारायण लोचकर, मॉगीलाल काजवे,तिलकराम ढोके,महेश ढोके,गोकुल काजवे,भगवानदास काजवे सहित बडी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.