पलासनेर के युवाओं ने रोपित किए फलदार औषधीय पौधे

पलासनेर के युवाओं ने रोपित किए फलदार औषधीय पौधे


पौधे रोपित कर युवाओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प



हरदा-मनुष्य एवं सभी प्राणियों को ईश्वरी दौलत हासिल है जो हमें मुफ्त में मिली विरासत है प्रकृति और हमारा पर्यावरण, इनसे बढ़कर मानव जीवन में कोई उपहार नहीं होता है। इसी प्रकार की सोच लेकर अगर युवा पीढ़ी आगे आए ग्राम पलासनेर के युवा, जो कि हरदा जिले का निकटतम ग्राम है। इस विचार के युवा कमलेश बिलोरे जो प्रकृति प्रेमी हैं उन्होंने 2 माह पहले हो पौधों को रोपित करने की ठानी थी। जिससे उन्होंने घर पर ही 50 से 70 पौधों को रोपण करने के लिए विधिवत पौधों का निर्माण किया। उन्होंने अपने साथी मित्रों के साथ रविवार को पलासनेर बस स्टैंड से लेकर गांव के छोर तक उन पौधों को सड़क के दोनों और रोपित किए गए। सभी साथियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प लिया कि हम सभी पौधों की देखभाल कर उन्हें संजोकर रखेंगे। ताकि आने वाले समय में पलासनेर में बस स्टैंड से लेकर ग्राम तक लोगों को गर्मी के दिनों में दोनों और वृक्षों की छांव से होकर गुजर ना पड़े तो उन्हें धूप न लगे। इसी विचार के साथ उन्होंने पौधों को रोपित किया।  पौधों में गुलमोहर,गुलाब एवं आम सहित  फल व औषधीय पौधों का रोपण किया। पौधों को रोपित करने में नेहरू युवा केंद्र से अखिलेश बिल्लोरे, विनोद सांगोले, जितेंद्र पटनारे, संदीप मलाजपुरे, आकाश पटनारे, सीताराम मलाजपुरे, सुरेंद्र बिल्लौरें आदि युवा उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.