कतिया समाज का दिवाली मिलन व सम्मान समरोह  

कतिया समाज का दिवाली मिलन व सम्मान समरोह  

महिलाओं को साक्षर करने वाले कराते चैंपियन अनिल मल्हारे का किया सम्मान

हरदा - कतिया समाज द्वारा रविवार को भोपाल में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में हरदा जिले के ग्राम छिदगांव तमोली निवासी कराते कराते चैंपियन अनिल मल्हारे का सम्मान किया। समिति अध्यक्ष सुरेश भैसारे ने बताया कि अनिल ने गांव की 35 से ज्यादा महिलाओं को साक्षर बनाया। कल तक अंगूठा लगाने वाली कामकाजी महिलाएं अब बैंकों के विड्राल फार्म भरकर खुद ही लेन-देन करने लगी हैं। इसके अलावा वे मोबाइल का उपयोग भी करने लगी हैं। अनिल ने बताया कि वे नई छात्रों को सुरक्षा के लिए कराते का भी प्रशिक्षण दे रहे हैं। समिति के मनोज नागले, अरविंद नागले, टीएम बिले, तेजराम दूधे, शोभाराम चौरे, एनपी कतिया, आरके चंदेल सभी ने उनकी उपलब्धि को समाज के लिए गौरव का विषय बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.