बाल दिवस पर एकत्र हुए बाल कलाकार
गीत गाए पेंटिंग बनाई और महापुरुषों की कहानी सुनकर शिक्षा ग्रहण की।
मंडीदीप। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने कविताएं सुनाई गीत गाए और पेंटिंग भी बनाई। अपनी मनपसंद गीतों की धुन पर नाचे और खुशियां मनाई। अवसर था विश्वामित्र सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर शीतल मेगा सिटी में आयोजित बाल रंग कार्यक्रम का। संगठन के कार्यकर्ता लता ढोके ने बताया बच्चों ने अपने मनपसंद गीत गाए एक दूसरे को कविताएं सुनाई। साथ ही स्वच्छता व पर्यावरण सुंदरता की तस्वीरें भी बनाई। प्रतिवर्ष बच्चों के लिए आज के दिन यह कार्यक्रम किया जाता है बच्चों की खुशी देखकर मन को सुकून मिलता है। कार्यक्रम में 25 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। परिषद के सचिव अनिल भवरे ने बच्चों को गुब्बारे वह टॉफी वितरित की। सभी बच्चों की प्रतिभाओं को सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।